POND5

Royalty-Free Stock Video at Pond5

Friday, November 22, 2019

WAY OF LIFE

Way of life
— *घर में या बाहर हुकुम चलाने की आदत छोड़ दें। अपना पानी, भोजन, दवाई इत्यादि स्वयं लें जिससे शरीर में सक्रियता बनी रहे।*

बहुत आवश्यक होने पर ही दूसरों की सहायता लेनी चाहिए।

— *घर में छोटे बच्चे हों तो उनके साथ अधिक समय बिताएं, लेकिन उनको अधिक टोका-टाकी न करें।  उनको प्यार से सिखायें।*

-- *ध्यान रखें कि अब आपको सब के साथ एडजस्ट करना है न कि सब को आपसे।*

-- इस एडजस्ट होने के लिए चाहे, बड़ा परिवार हो,  छोटा परिवार हो या कि पत्नी/पति हो, मित्र हो, पड़ोसी या समाज।

*एक मूल मंत्र सदैव उपयोग करें।*   
   
1. *नोन* अर्थात नमक।  भोजन के प्रति स्वाद पर नियंत्रण रखें। 

2. *मौन*  कम से कम एवं आवश्यकता पर ही बोलें। 

3. *कौन* (मसलन कौन आया  कौन गया, कौन कहां है, कौन क्या कर रहा है) अपनी दखलंदाजी कम कर दें।               

*नोन, मौन, कौन* के मूल मंत्र को जीवन में उतारते ही *वृद्धावस्था* प्रभु का वरदान बन जाएगी जिसको बहुत कम लोग ही उपभोग कर पाते हैं।
 
            *🙏🏻धन्यवाद!🙏🏻*

No comments:

Post a Comment

FREE WEBINAR

Students ,Jobseekers,Housewifes, Retired Persons any one  who are interested in earning 60 k in part time ask me webinar link it is free att...